Breaking News : नकली नोट छापने वाले 3 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 500 ओर 100 के नकली नोट कलर प्रिंटर से छपते थे आरोपी, कुल 60 हजार नकली नोट छाप चुके थे आरोपी…

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जांजगीर चांपा पुलिस ने नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने के मामले में फरार आरोपी को 3 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,
घटना के संबंध में जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20/01/2018 को मुखबीर ग्राम महंत के रमेश कश्यप के द्वारा 500 व 100 रूपये के नकली नोट रखने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबीश देकर आरोपी रमेश कश्यप को हिरासत में लेकर तलाशी लेने से 500 तथा 100 रुपये के नकली नोट बरामद कर पुलिस ने जप्त किया था,

वहीं पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी रमेश कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी योगेश सिह, कृष्ण कुमार टण्डन, रंजन सिह एवं अभिनय सिह के साथ मिलकर 100 एवं 500 रूपये के लगभग 60000 रूपये नकली नोट घर मे रखे कलर प्रिंटर एवं लेपटाप से बना कर चलाते थे।

मामले में पुलिस ने 1. रमेश कश्यप पिता सीता राम कश्यप उम्र 40 वर्ष साकिन महंत 2. कृष्ण कुमार टण्डन पिता बुधराम 23 सा हथनेवरा थाना चांपा 3. अभिनय सिह पिता हिरेन्द्र सिह 22 सा. कसौदी थाना जांजगीर 4. रंजन सिह पिता कान्ती सिह 20 साल वार्ड क्र 4 हथनेवरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था एवं आरोपी योगेश सिह घटना दिनांक से फरार था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर जिला जांजगीर चांपा, अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर चांपा चन्द्रशेखर परमा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी योगेश सिंह पिता कुमार सिह 32 वर्ष सा भैसमुडी थाना नवागढ जिला जांजगीर को दिनांक 12/10/2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिह राठौर, उपनिरीक्षक योगेश पटेल, सउनि रामदुलार साहु, आर. अर्जुन यादव, दिलीप कश्यप, रामदेव साहु, तेजप्रकाश राठौर, सायबर सेल के आरक्षक चिरंजीव कमलेश का विशेष योगदान रहा ।

Rashifal