जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के नजदीक आबकारी विभाग, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री, महुआ लाहन और कच्ची शराब जप्त की गई। बड़ी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन, महुआ लाहन व कच्ची शराब को मौके पर ही आकर एवं पुलिस टीम के द्वारा नष्ट करते हुए देखा गया। महुआ लाहन व शराब नाली में बहाते देखे गए वही बर्तनों को तोड़ते हुए भी देखा गया। लेकिन कितनी मात्रा में शराब जप्त हुई है और कितने सामग्री नष्ट किया गया है किसी भी अधिकारी ने इस बात की जानकारी नहीं दी और ना ही पुष्टि की गई,
जिला मुख्यालय में एक समय में इतनी बड़ी मात्रा में शराब और कच्चे सामग्रियों की खेप जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी कहीं न कहीं सवाल खड़े करती है। लेकिन आबकारी विभाग एवं पुलिस टीम की इस पहल को सकारात्मक दिशा में एक बेहतर कार्यवाही माना जा रहा है। यहां अवैध शराब की बिक्री के साथ ही कई अवैध कार्यों की भी खबर सामने आई है जिसमें अनजान लोगों के साथ लूटपाट की घटना भी सामने आती रही है। आबकारी एवं प्रशासनिक टीम की संयुक्त कार्यवाही की हैं। लेकिन कार्रवाई का विवरण प्रशासनिक अमले के द्वारा नहीं बताया गया जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब की मात्रा व सामग्री को तस्वीरों में देखकर समझा जा सकता है। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि कार्रवाई की जानकारी प्रशासन के द्वारा देने से मना किया गया।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार विकास जिंदल, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार व्यास साहू सहित कई अधिकारी व बड़ी संख्या में आबकारी व पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।लेकिन कार्रवाई के साथ एक बड़ा सवाल तब उठा जब उपस्थित अधिकारियों से कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी मांगी गई। तहसीलदार श्री जिंदल ने कहा कि इस संदर्भ में वह कुछ भी नहीं बता सकते हैं और कलेक्टर साहब के द्वारा उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। यह एक सकारात्मक खबर थी की जानकारी सामने आने से शराब माफियाओं में खौफ होता। आवश्यकता है जशपुर में ऐसे स्मार्ट अधिकारियों की जो स्थानीय समस्याओं व अपराधों पर खुलकर तर्कपूर्ण संदेश आम नागरिकों के लिए साझा कर सकें और मीडिया में अपनी बात रख सकें।
ऐसे विषयों पर अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। इस प्रकार की घटना से अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव की बात भी कही जा रही है जिससे अवैध कारोबारियों व अपराधियों का मनोबल और बढ़ रहा है।
मामले में नव पदस्थ जशपुर कलेक्टर ने जशपुर जिले की परिस्थिति को और बेहतर बनाने की बात कही है और कहां है जो भी समस्याएं सामने आ रही है भविष्य में नहीं होंगी और स्थिति बेहतर की जाएगी।