मोबाइल में ऐप डाउनलोड करा,शातिर ने बिना ओटीपी मांगे ही महिला के एकाउंट से उड़ा लिए सवा लाख रुपए

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शातिर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर,महिला के एकांउन्ट से सवा लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़िता की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला रायपुर जिले के दीनदयाल नगर थाने की है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की निवासी एक महिलाके पास बैंक के नाम से फर्जी काल आया। काल करने वाले शातिर ठग ने क्रेडिट कार्ड से चार्ज लगने की बात कहते हुए पीड़िता को जाल में फांस लिए। पीड़िता द्वारा क्रेडिट कार्ड बन्द करने का अनुरोध करने पर शातिर ने मोबाइल पर एनी डेस्क नामक एप को डाउनलोड करा,महिला का मोबाइल हैक कर लिया और पांच अलग अलग एकाउंट में 1 लाख 25 हजार रुपए ट्रान्सफर कर लिए।। पीड़िता के मोबाइल पर एकाउंट से रुपए कटने का मैसेज आने से पहले शातिर ठग,अपने मनसूबे को अंजाम दे चुके थे। शिकायत पर डीडीनगर थाने में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह बचे ऑनलाइन ठगी से-
हमेशा याद रखे कोई भी बैंक,आन लाइन कभी ना दस्तावेज मांगती है और ना ही होल्ड किए हुए एकाउंट को चालू करने की प्रक्रिया करती है। एकाउंट से लेनदेन के लिए मिलने वाले ओटीपी किसी भी स्थिति में अंजान व्यक्ति को ना बताएं। एकाउंट से सबंधित कोई समस्या होने पर सीधे नजदीकी शाखा में सम्पर्क करें। ऑनलाइन ठगी होने का सन्देह होने पर बैंक के हेल्प लाइन की मदद से,एकाउंट को तत्काल होल्ड कराए,ताकि एकाउंट की शेष राशि सुरक्षित रह सके। एकाउंट से अधिकतम निकासी राशि तय अवश्य करें,ताकि ठगी होने की स्थिति में नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

Rashifal