ताजा खबरें

Breaking Jashpur : कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए बवाल एवं पत्रकारों पर एफ आई आर के लिए दिए गए ज्ञापन के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सफदर हुसैन का बयान कहा, राजनेता सत्ता को जनसेवा का माध्यम न समझकर मालिक और गुलाम के चश्मे से देख रहें हैं…

जशपुर द प्राइम नेटवर्क : जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए बवाल एवं कुनकुरी में पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज करने को लेकर दिए गए ज्ञापन के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं बेबाक नेता सफदर हुसैन ने अपना बयान जारी किया है उन्होंने इन राजनीतिक घटना में किसी का नाम लिए बगैर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है,

BREAKING JASHPUR : क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा देकर उड़ा लिए 76 हजार,शातिरों के जाल में फँसन मोटर वाइंडिंग मिस्त्री

उन्होंने कहा कि अभी हाल में जिले में घटित राजनैतिक घटनाओं पर नजर डालिये तो जो एक बात बहुत स्पष्ट नजर आती है कि राजनीति से राजनैतिक मर्यादा और आचरण का बड़ी गति के साथ ह्रास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य के यह एक विचारणीय ही नहीं बल्कि दुःखद स्थिति है। राजनेता दरअसल जनसेवक होता है और उसका हर व्यवहार संवैधानिक मानवीय और जन भावना के अनुरूप होना चाहिये, जबकि जो अभी कुछदिनों में हुआ वह इसके ठीक विपरीत है।

Breaking Jashpur : पुलिस कप्तान की बैंक सुरक्षा संबंधित अहम बैठक,28 बिन्दुओं का बैंक सुरक्षा ऑडिट वितरित कर सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने के बैंक अधिकारियों को निर्देश,साथ ही कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश…..

उन्होंने पत्रकारों पर एफआईआर के लिए दिए गए ज्ञापन की घटना का जिक्र ना करते हुए इशारों में कहा कि राजनीति में सबका साथ सबका विकास महत्वपूर्ण है और साथ ही असहमतियों के लिये भी पर्याप्त स्थान का भी होना बेहद जरूरी है, लेकिन आज असहमति पर राजनेताओं का व्यवहार आक्रमक होता जा रहा है।

Breaking Jashpur : बडी कार्यवाही, तेज रफ्तार 6 बाइकर्स पर 1 लाख का जुर्म, तीव्र गति व खतरनाक तरीके से, प्रेशर हॉर्न बजाकर बाइक चलाने पर कार्यवाही, जानिए किसको कितना हुआ जुर्म….

उन्होंने कहा कि राजनेताओं के व्यवहार और आचारण में जनसेवकों वाली भावना की जगह ‘गैंग-लीडर’ वाली भावना प्रबल होती जा रही है और वे लोगों को नागरिक की तरह न देखकर प्रजा की तरह देखते प्रतीत हो रहें हैं।

Breaking Jashpur : फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, एलमुनियम कैप्सूल ट्रक में छुपा कर ले जाते 78 किलो गांजा सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उड़ीसा से मध्य प्रदेश जा रहा था गांजा….

उन्होंने अंतम में कहा की आज राजनेता सत्ता को जनसेवा का माध्यम न समझकर मालिक और गुलाम के चश्मे से देख रहें हैं। जिला/प्रदेश/केंद के संगठनों प्रमुखों को अपने नेताओं/संगठन-प्रमुखों/कार्यकर्ताओं के इस बेलगाम आचरण/व्यवहार पर अंकुश लगाना चाहिए ओर उन्हें उनका दायित्व याद दिलाना चाहिये और अनुशासनहीनता पर दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिये क्योंकि बिना अनुशासन कोई भी संगठन ज्यादा दिन चल नहीं सकता।

Breaking Jashpur : लोरो घाट में सड़क हादसा, अज्ञात पिकअप चालक ने लूना चालक को मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, एक की हालत गंभीर…

 

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal