Advertisements

फरसाबहार,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोतबा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर,जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्यार का झांसा देकर आरोपी ने किशोरी को बहला कर अपहरण लिया था। अपहरण करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को अलग अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया और अंत में एक रिश्तेदार के घर ले जाकर उसे छोड़ दिया। परिजनों के बीच पहुंचने के बाद,पीड़िता ने आपबीती अभिभावकों को बताई। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए,कोतबा पुलिस ने फरसाबहार थाना क्षेत्र के आरोपी योगेश यादव के खिलाफ धारा 363,366,376 और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। समाचार लिखें जाने तक आरोपी,पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसकी तलाश में कोतबा पुलिस की टीम दबिश देने में जुटी हुई है।
Advertisements
