सर्वधर्म सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ,लोकगीत संगीत की धुन से गुंजा केराडीह अंचल

SHARE:

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सर्व धर्म युवा समिति केराडीह के तत्वाधान में आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन केराड़ीह के खेल मैदान में आयोजित किया गया है।इस अवसर पर सर्व धर्म व समाज के सदस्य


कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी धर्मों की सहभागिता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह 11 बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूरे विकास खण्ड से संस्कृतिक टीम भाग लिए। सभी अतिथियों का पुष्प हार व बैच लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के संयोजक मो.सेराज खान ने सभी अतिथियों और समाज प्रमुख का स्वागत भाषण एवम कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से बताया।कार्यक्रम में श्री अरविंद राम निराला दिवान सरना, हाजी इकबाल अहमद, रामेश्वर मिश्रा, श्रीमती शुशीला साय पैंकरा,कुलदीप मिंज,टोंको राम यादव, केदारनाथ सन्यासी,चरकु राम भगत, विशप इम्मानुएल केरकेट्टा, के एस मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर रहे अतिथियों ने शांति ,एकता,सद्भावना और आपसी भाईचारा का संदेश दिया गया अंत मेंआभार प्रकट सरपंच श्रीमती चन्द्रकिरण नाग ने किया । प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया ततपश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कुनकुरी क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती काजल कुशवाहा, श्रीमती मेरी कृपा, श्रीमती सुशीला साय पैंकरा बसंत बेक और सरपंच मेरी गुलाब, मुक्ति लता,शकुंतला, बासनताला ,जोरातराई ,कुरकुंगा,कुडुकेला, भेलवा टोली, लोधमा, जोकारी, कमतरा, खरवाटोली, खुटगांव , गिनाबहार,सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,