ताजा खबरें

Breaking jashpur : आरक्षक निलंबित, लोदाम बैरियर पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  प्रदेश में अवैध धान की आवक पर रोक लगाने हेतु लगाए गए चेकपोस्ट बेरियर लोदाम में आरक्षक द्वारा पुलिस की वर्दी में ड्यूटी के दौरान शराब पीते पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षक क्रमांक 320 सुनील प्रधान , रक्षित केन्द्र जशपुर को अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु चौकी लोदाम क्षेत्र में बेरियर एवं नाकाबंदी ड्यूटी लगाई गई थी । आरक्षक क्रमांक 320 सुनील प्रधान दिनांक 23-11-2021 की रात्रि में मंडी बेरियर लोदाम में पुलिस वर्दी में शराब के नशे में आम जगह जगीन में पड़ा हुआ पाये जाने से अनुशासनहीनता एवं पुलिस की छवि धूमिल करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर सम्बद्ध किया जाता है । निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा ।

Rashifal