ताजा खबरें

बारदाना की कमी से परेशान है समिति प्रबंधक,फटे बोरे से तौलाई में हो रही है परेशानी तो मंडी तक पहुँचने में किसानों के छूट रहे हैं पसीने,

नारायणपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। निरजंन मोहन्ती।नारायणपुर में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित  नारायणपुर में लगभग 735  किसानों ने पंजीयन कराया है, मंडी में इस वर्ष  अब तक 20 किसानों का 791.20 किंवटल धान आ चुका है। नारायणपुर समिति में पिछले वर्ष 23 हजार 375 किंवटल धान खरीदा गया था जिसमे लगभग 58439 वारदाना में भराई हुई थी। इस वर्ष भी लगभग 23 हजार से ऊपर धान खरीदी का अनुमान है। इस साल अभी तक समिति के पास नया वारदाना 7500 बोरी,पीडीएस से 23550,एवम मिलर से एक हजार कुल वारदाना 32050 मंडी में है । बाकी वरदाने की जरूरत है। किसानों ने बताया कि बहुत सा वारदाना फटा हुआ है बहुत मुश्किल हो रहा धान भराई कर तौलने में ,कई जगह से बोरी फटा होने के कारण धान बोरी से गिरता रहता है।


  1. मण्डी में कोरोना टीका लगाया जा रहा है
    कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधक और स्वास्थ्य अमला को निर्देश देते हुए कहा है कि केंद्र में किसानों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें। कोई भी किसान छूटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखें। नारायणपुर धान खरीदी केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन यंहा कैम्प लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है और कोरोना का  टीकाकरण किया जा रहा है।

मंडी प्रांगण तक सड़क खराब

नारायणपुर समिति में धान पहुंचाने में किसानों को भारी परेशानी होती है, मेन सड़क से मंडी तक पहुचने वाली सड़क बहुत ही उबड़ खाबड़  है,किसानों को ट्रेक्टर से मण्डी पहुचाने के समय बहुत सावधानी से अपना धान लाना होता है, थोड़ी सी सावधानी हटने से ट्रेक्टर पलटने का संभावना बना रहता है,दो साल पूर्व एक किसान ट्रेक्टर ट्राली पलट चुका है ,किसानों का बहुत पुराना मांग रहा कि मेन रोड से मण्डी तक लगभग  3 सौ मीटर सड़क बन जाये परन्तु यंहा किसानों की सुनने वाला कोई नही।

मंडी में बाउंड्रीवाल नही
नारायणपुर समिति में धान खुले में खरीदा जाता है यंहा एक गोदाम बना है जिसकी क्षमता 4 हजार बोरी धान रखा जाता है बाकी धान खुले में चबूतरा पर रखा जाता है ,यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है अक्सर मंडी के बगल से दर्जनों हाथियों का आवागमन का रास्ता है कभी भी हाथियों का झुंड मंडी में प्रवेश कर हानि पहुंचा सकता है। मंडी में बाउंड्री वाल नही है जिससे धान चोरी होने का भी डर बना रहता है। यंहा के किसानों का कहना है कि नारायणपुर समिति में बाउंड्री वाल ओर सड़क निर्माण की बहुत ही जरूरी है जिसे शासन प्रशासन को गम्भीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

Rashifal