जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला जशपुर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न न्यायालय से समंस, जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट एवं स्थायी वारंट तामीली हेतु प्राप्त हुये थे, जिसे टीम बनाकर दिनांक 07.12.2021 से दिनांक 10.12.2021 तक अभियान चलाकर तामील कराया गया।
थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा समंस-119, जमानती वारंट-10, चौकी लोदाम द्वारा समंस-35, जमानती वारंट-15, चौकी मनोरा समंस-06, चौकी आरा समंस-19, जमानती वारंट-02, थाना आस्ता समंस-22, जमानती वारंट-05, थाना दुलदुला समंस-16, जमानती वारंट-01, थाना बगीचा समंस-31, जमानती वारंट-03, स्थायी वारंट-02, चौकी पण्डरापाठ समंस-08, थाना नारायणपुर समंस-25, थाना सन्ना समंस-03, जमानती वारंट-01, गिरफ्तारी वारंट-01, चौकी सोनक्यारी समंस-03, थाना कुनकुरी समंस-55, जमानती वारंट-26, थाना तपकरा समंस-23, जमानती वारंट-05, चौकी करडेगा समंस-07, जमानती वारंट-02, थाना कांसाबेल समंस-57, जमानती वारंट-14, गिर.वारंट-4, चौकी दोकड़ा समंस-04, जमानती वारंट-01, गिर.वारंट-02, थाना पत्थलगांव समंस-57, जमानती वारंट-11, गिर.वारंट-11, स्थायी वारंट-01, थाना फरसाबहार समंस-11, जमानती वारंट-07, थाना बागबहार समंस-14, जमानती वारंट-01, गिर.वारंट-02, चौकी कोतबा समंस-05, जमानती वारंट-04, गिर.वारंट-1, स्थायी वारंट-01, थाना तुमला समंस-24, जमानती वारंट-03 तामील कराया गया है।
![](https://theprimenews24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0017-300x225.jpg)