जशपुरनगर। रविवार को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने अपना 69 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर शहर के जिला चिकित्सालय के समीप स्थित अंर्तराष्ट्रीय मुख्यालय में कला संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देखिए वीडियो-
इस कार्यक्रम में जिले भर से आए स्थानीय लोक नृतक दलों ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन किया। कल्याण आश्रम सहित पूरा शहर मांदर और झांझ के मधुर धुन से गूंजता रहा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह से ही ग्रामीण अंचल से नृतक दलो के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बावजूद,इस आयोजन को लेकर लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। पारम्परिक वेशभूषा में सजे हुए नर्तक दलों में महिला,पुरूष और युवा शामिल थे। प्रदेश के पूर्व अजाक मंत्री गणेश राम भगत ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना जशपुर जैसे देश के दुर्गम वनाचंल इलाके में आदिवासियों की संस्कृति,रीतियों और रूढ़ियों को बचाएं रखने के उद्देश्य से की गई थी। 69 साल के इस सफर में यह संगठन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के सफल रहा है। इसमें बाला साहेब देशपांडे,जगदेव राम और प्रकाश काले जैसे कई दिव्यात्माओं की जीवन भर की तपस्या शामिल है।