Breaking Jashpur : आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान युवक को धमकी देकर नगदी रकम एवं मोबाईल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस ने युवक को धमका कर नगदी रकम एवं मोबाईल फोन लूटने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र कुमार निवासी खुटाटांगर सन्ना दिनांक 09.12.2021 को चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 06.12.2021 की रात्रि में ग्राम घाघरा में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया था, कार्यक्रम के दौरान रात्रि लगभग 12ः00-12ः30 बजे के मध्य यह मैदान के किनारे गया था, वहां पूर्व से मौजूद तीन व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर पैसा की मांग करते हुये प्रार्थी को पकड़कर तलाशी लेने लगे तथा पैंट में रखे 1300 रू. नगदी एवं रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती लगभग 4000 रू. को लूट कर ले गये एवं जान से मारने की धमकी दिये, रिपोर्ट पर चौकी सोनक्यारी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 392, 506 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल के सहयोग एवं मुखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी सोनक्यारी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपियों का पता-तलाश कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा घटना दिनांक समय को जुर्म घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण के आरोपीगण 1-सलमान खान उम्र 28 वर्ष निवासी जशपुर, 2-जगजीवन राम उम्र 33 वर्ष निवासी सरनाटोली जशपुर को दिनांक 27.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। साथ ही घटना में शामिल एक 17 वर्षीय अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत विधिवत् बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. टेकराम सारथी, आर. शिवशंकर राम, आर. राजकुमार भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal