crime : व्यवसायी ने इंटरनेट पर सर्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर केयर का नम्बर,फिर आ गया फोन और हो गया कुछ ऐसा

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। आन लाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की कोशिश एक व्यवसायी को महंगा पड़ गया। शातिर ठग ने झांसे में लेकर 1 लाख का चूना लगा दिया। मामला,रायपुर जिले के आजाद चौक पुलिस थाना क्षेत्र के रामसागर पारा का है। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में रहने वाले पीड़ित यशवंत साहू ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने कम्पनी से सम्पर्क करने के लिए इंटरनेट में कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया। सर्च परिणाम से मिले नम्बर पर उन्होंने सम्पर्क करने का प्रयास किया,लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। कुछ देर बाद एक दूसरे मोबाइल नम्बर से उनके पास ठग ने काल किया और स्वयं को ओला कम्पनी का सेल्स मैनेजर बताते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए 1 लाख 38 हजार रुपए खाते में जमा करने को कहा। झांसे में आकर पीड़ित ने इस रकम को आरोपी द्वारा दिये गए खाते में जमा कर दिया। कुछ दिनों बाद ठग ने एक बार फिर काल करके शातिर से ट्रांसपोर्ट और पैकिंग खर्च के लिए 77 हजार 713 रुपए की मांग की। इस पर पीड़ित को स्वयं को ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने इसके शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal