ताजा खबरें

कवायद : कोरोना से निबटने शहर में निकली फ्लैग मार्च,गाइड लाइन का पालन की अपील के साथ बाटी गई मास्क,

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कोरोना के खतरे से निबटने के लिए शनिवार को पुलिस,नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी मैदान में उतर आए। अधिकारी और कर्मचारियों के साथ स्वच्छता दीदियों ने कदम से कदम मिलाते हुए शहर में रैली निकाल कर शहरवासियों को तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी देते हुए मास्क,सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी के मापदंड का पालन करने की अपील की। नगर पालिका के सीएमओ बसन्त बुनकर ने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए पालिका के कर्मचारी लगातार जागरूकता और चलानी कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन और कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश के मुताबिक सभी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। एसडीओपी आरएस परिहार ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया था। मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर जय स्तम्भ चौक,जिला चिकित्सालय,महाराजा चौक,बस स्टैंड,भाजपा कार्यालय,पुरानी टोली होते हुए वापस कोतवाली आकर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। एसडीएम बालेश्वर राम ने बताया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अनुभाग में टेस्टिंग,ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

Rashifal