जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में नाइट कर्फ्यू और कई प्रकार के प्रतिबंध लागू होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर उमड़ रही भीड़ को काबू करने में कोई रुचि नही ले रहा है। जिला मुख्यालय में प्रशानिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कलेक्टर के आदेश के एक सप्ताह के बाद दैनिक और साप्ताहिक बाजार शिफ्ट नहीं हो पाया है।
![](https://theprimenews24.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20220110_145112.jpg)
वहीं,सहकारी बैंक में धान की जमा राशि निकालने के लिए उमड़ रही भीड़ भी डराने वाली नजर आ रही है। बेकाबू भीड़ को देख कर बैंक प्रबंधन ने स्वयं को भवन के अंदर बंद कर लिया है। लेकिन ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नजर आ रही है। जिम्मेदार अधिकारी भी मैदान से गायब है। जबकि पिछले कुछ दिनों में अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
![](https://theprimenews24.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20220110_144629.jpg)
टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्था –
जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्रों में उमड़ रही भीड़ भी अव्यवस्थित नजर आ रही है। यहां दो गज की दूरी का किस तरह से पालन किया जा रहा है,इसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं।