ताजा खबरें

Breaking Jashpur : जिले में कोरोना की रफ्तार में हुई तेज 160 से अधिक संक्रमितो की हुई पहचान, एक्टिव केश हुए 800 अधिक, पढ़िए …….

 

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है ओर संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है, इन सब में लोगों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है साप्ताहिक बाजार में भीड़ भाड़ एवं बैंकों के सामने भी लोग भीड़ लगा रखे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों जारी करते हुए बताया गया कि जिले में 1 दिन में 162 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 75 , RTPCR के 77एवं ट्रु नाट 10 मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 860 पहुंच गई है, वही जिले का पॉजिटिव रेट 10.47 है, जिले में सर्वाधिक संक्रमित जशपुर है वहीं जिले में अब तक कुल 27924 संक्रमितों की पहचान हुई है, वही 26833 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं। वही आपको बता दें, कुरमा को लेकर कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है साप्ताहिक एवं डेली बाजार खुल रहे हैं वहीं बैंकों के सामने लोगों की भीड़ उमड़ रही है लोगों के चेहरे से मास्क तक गायब है

Rashifal