द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : भिलाई में आवारा कुत्तों की खैर नहीं है कुत्तो की धरपकड़ प्रारंभ हो गई है, संख्या नियंत्रित करने बधियाकरण भी किया जाएगा, इसके अलावा पालतु कुत्ता सार्वजनिक स्थल पर भी अगर गंदगी करेगा तो मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा,
महापौर नीरज पाल के निर्देश पर अब आवारा कुत्तो की खैर नहीं। इसके लिए खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रयासो से आवारा कुत्तों को पकड़कर डाॅग हाउस में भेजा जायेगा।
कुत्तो को पकड़कर डाॅग हाउस में रखा जायेगा और उनका वहां डाॅक्टर बधियाकरण भी करेंगे ताकि कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके। कुत्तो को पकड़ने का काम भी एजेंसी ने प्रारंभ कर दिया है,
इसके लिये 10 लोगो की टीम बनाई गई है तथा कुत्तो को मोहल्लो और सार्वजनिक स्थानो से पकड़ने के लिये आवश्यक संसाधन एवं विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है। शहर में अब तक 50 से अधिक कुत्तो को पकड़ा जा चुका है और अब इन कुत्तों का बधियाकरण किया जायेगा,
सार्वजनिक स्थानो पर अगर पालतु कुत्ता गंदगी करते पाया गया तो कुत्ते के मालिक पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा, दोबारा गलती करने पर डबल जुर्माना भरना पड़ेगा। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इस संबंध में अधिकारियों के निर्देश जारी किये है।