जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभागान्तर्गत जशपुर जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों में चतुर्थ वर्ग के पदों पर, कलेक्टर दर पर फर्जी नियुक्ति आदेश एवं मजदूरी दर पर रखे युवाओं से लेन-देन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच हेतु जाँच समिति का गठन किया है।
जांच समिति अपर कलेक्टर आई.एस. ठाकुर की अध्यक्षता में बनाई गई हैं और डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी वित्त-स्था. योगेन्द्र श्रीवास, जिला कोषालय अधिकारी गणेशु प्रसाद धिदौड, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद को गठित जांच समिति के सदस्य में शामिल किए गए हैं।
कलेक्टर ने मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से जाँच कर तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन, स्पष्ट अभिमत के साथ 15 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किए हैं।