ताजा खबरें

तीसरी लहर में जशपुर जिले में कोरोना से पहली मौत,प्रदेश में एक दिन अब तक सबसे अधिक मौत,कोरोना ने एक दिन में ले ली 19 जान,फिर भी जारी है इस तरह की लापरवाही

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में कोरोना से रिकार्ड 19 मौत दर्ज की गई है। तीसरी लहर में प्रदेश में एक ही दिन में मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घण्टे में सबसे अधिक 4-4 मौत दुर्ग और रायपुर जिले में हुई है। वहीं जांजगीर जिले में तीन और राजनांदगांव,बेमेतरा,धमतरी,महासमुंद,बिलासपुर,कोरिया,बलरामपुर और जशपुर जिले में 1-1 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। बीते 24 घण्टे में प्रदेश में कुल 45 सौ 9 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना कि तीसरी लहर अब तक छत्तीसगढ़ में 149 संक्रमितों की जान ले चुका है। वही,पूरे कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में अब तक 13 हजार 746 लोगों को जान गवानी पड़ी है।

यात्री बस में ठूस कर भरे गए मुसाफिर,

खानापूर्ति बना रोको टोको अभियान-
कोरोना संक्रमण से तेजी से बढ़ते हुए आंकड़ों के बावजूद प्रशासनिक तंत्र की नींद टूटती नहीं दिख रही है। कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह से कागज में नजर आ रहा है। प्रतिबंध को दरकिनार कर धरना प्रदर्शन का दौर जारी है,बाजार हाट से लेकर यात्री बसों में जुट रही भीड़,कोरोना से सामुदायिक संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार का पूरा जोर टीकाकरण पर है।

Rashifal