जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली क्षेत्र में तलवार से लोगों को डराने धमकाने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 24जनवरी को मुखबीर से सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गिरांग मोड़ जशपुर के पास आम रास्ता में लोहे का नंगी तलवार को हाथ में रखकर लहराते हुये राहगीरों को डरा-धमका रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम द्वारा गिरांग मोड़ जाकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम पिन्टू राम बताया। मामले में आरोपी पिन्टू राम उम्र 20 वर्ष निवासी डोड़काचौरा को 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, आर. मुकेश सिंह, आर. भरत साहू का महत्वपूर्ण भूमिका रही।