जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले के पुलिस थानों एवं चोकीयो में सालों से खड़े लावारिस मोटरसाइकिल की नीलामी जिले में पहली बार की जा रहे, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर थानों के लावारिस वाहनों की लिस्ट तैयार कर उनकी नीलामी के प्रोसिजर को किया जा रहा है। थानों में बेकार पड़े 138 वाहनों की नीलामी की जाएगी,
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों चौकियों में लावारिस वाहन पड़े कबाड़ में तब्दील हो रहे थे जिसकी वजह से थानों में जगह की भी कमी हो रही थी उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं को निपटाने हेतु इन सभी वाहनों की नीलामी पुलिस लाइन में 12 फरवरी की सुबह 11 बजे से कि जाएगी, कोविड 19 के नियमों के अनुसार होनें वाले इस नीलामी में इच्छुक व्यक्ति शामिल होकर अपनी बोली लगा सकते हैं। इस नीलामी में शामिल होनें वालों को एक दिन पहले अमानत राशि के रूप में 2 हजार रूपये थाना प्रभारी जशपुर के पास जमा अनिवार्य होगा, अमानत राशि जमा नही किये जाने पर बोली लगाने की पात्रता नही होगी। बोली पूर्ण होनें के बाद राशि जमा कराना अनिवार्य होगा। बोली के दौरान कोविड़ 19 के नियमों का पालन करते हुए स्थल पर मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाएगी। निर्धारित समय एव स्थल के बाहर जाने के पश्चात किसी प्रकार का विवाद मान्य नहीं होगा,