जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : रायगढ़ में 11 फरवरी को अधिवक्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व विभाग के कमर्चारियों के साथ कि गयी मारपीट के मामले में प्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर 14 फरवरी को हड़ताल करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, मामले में अब तक 4 वकीलों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है जिसके बाद अब जशपुर में अधिवक्ता संघ ने रायगढ़ के वकीलों के समर्थन करते हुए राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में स्टैट बार कौंसिल के निर्देश पर जिला अधिवक्ता संघ कम्पाउंड में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किए।
संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता भागवत नारायण सिंह ने कहा कि तहसील कार्यलयों में चल रहे भ्रष्टाचार का निराकरण करना जरूरी है। हमारा आंदोलन निंरतर जारी रहेगा। अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि राजस्व न्यायलयों में चल रहे भ्रस्टाचार को लेकर रायगढ़ के अधिवक्तों ने विरोध जताया था जिस पर वकीलों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया गया है। जबकि वकीलों के द्वारा की गई शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जो उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि कल राजस्व न्यायलयों में ताले लगाए गए थे जिसके कारण कई गरीब पक्षकार दिनभर परेशान रहे। उन्होंने आगे कहा कि आखिर ये राजस्व न्यायलयों में ताले किसके आदेश पर लगाया गया है जिसकी भी जांच होनी चाहिए।