जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : बगीचा विकासखंड के प्रायमरी स्कूल महुवाडीह में गुरुवार को मिड डे मिल रसोईया मुरारी बाई को सम्मानित कर विदाई दी गई.
लम्बे अर्से से स्कूल में अपनी सेवा दे रही । रसोईया की आंखे भी नम थीं .वहीं इनकी विदाई से स्कूली बच्चे और ग्रामीणों के बीच उदासी का माहौल था. मुलारी बाई अपनी अधिक उम्र की वजह से रसोईया के पद से विदाई ले रही थीं.
इस अवसर पर गांव की सरपंच कविता देवी ने कहा की मुलारी बाई काफी लम्बे समय से पूरी जिम्मेदारी से घर के भोजन जैसा मिड डे मिल बनाकर कर बच्चों को खिलाया है. वह अनुकरणीय है. उनकी इस सेवा को यह गांव कभी नहीं भूल पाएगा ।
बच्चों ने कहा की उन्हें जो भोजन स्कूल में मिलता रहा है, उसका स्वाद वह शायद ही भूल पाएंगे.इस मौके पर बच्चों ने उन्हें फूलों का गुच्छा भेंट किया, वहीं सरपंच, ग्रामीण व शिक्षको ने साड़ी और शाल भेंट कर स्कूल की रसोईया का सम्मान किया.
बताया जा रहा है की यह पहला अवसर है, जब इस तरह से जिले में किसी मिड डे मिल रसोईया को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई है.