मनोरा,द प्राइम न्यूज नेटवर्क, वाहिद खान की रिपोर्ट। कोरोनाकाल की कठिन परिस्थितियों में शिक्षा की ज्योत जलाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनोरा ब्लाक के 16 शिक्षकों का गुरूवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के परियोजना समन्वयक नरेन्द्र सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि बीते दो साल के कोरोना संकट के दौरान शिक्षकों ने लाकडाउन में भी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होने दी। स्कूलों में ताले लटकने के बाद,शिक्षकों ने युुवा पीढ़ी में शिक्षा की ललक जगाएं रखने के लिए आनलाइन और मोहल्ला क्लास का संचालन कर,शिक्षा की ज्योत को जलाए रखा।
कोरोनाकाल काल वह भीषण संकट का दौर था जब लोगों को अपनी और अपने स्वजनों के सुरक्षा की चिंता सता रही थी। ऐसे समय में इन शिक्षकों ने जिस समर्पण भाव से देश और समाज की सेवा की है,वह अनुकरणीय है। उनके इस सेवा भाव को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर,सम्मानित किया गया है।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आलोक पांडेय,आरती ओहदार,गायत्री देवता,कल्पना पैंकरा,मुकेश पटेल,विमला कुर्रे,नेहा कुजूर,सरोज पटेल,शशि किरण कश्यप,शिव कुमार साहू,लव कुमार गुप्ता,संतोष डनसेना और नदीम टोप्पो शामिल हैं।