सन्ना द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले के सन्ना ग्राम पंचायत में सचिव को लेकर हो रहा विवाद ठहरने का नाम नही रहा और अब यह ओर भी गहराता जा रहा है, बता दें की जिले के ग्राम पंचायत सन्ना के वार्ड पंचों ने जिले के कलेक्टर को लिखित में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अगर 7 दिवस के भीतर पंचायत सचिव को नहीं हटाया गया तो सारे पंचगण पंचायत का बहिष्कार कर घर बैठ जाएंगे।
बीते 28 फरवरी को कलेक्टर को दिए गए आवेदन में पंचों ने कलेक्टर को बताया है कि उनके द्वारा बीते 16 फरवरी को भी शिकायत कर पंचायत सचिव कमल नारायण यादव को हटाने की मांग की गई थी लेकिन आज पर्यंत सचिव के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई है ।
वार्ड पंचों ने ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के सचिव के द्वारा सोशल मीडिया में आरोप लगाया गया है कि पँचगणो के द्वारा अनर्गल प्रस्तावों पर दस्तखत करने का दबाव बनाया जाता है जबकि हकीकत यह है कि पंचायत सचिव के द्वारा सौर लाईट के लाखों रुपये के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए पंचों पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि सौर स्ट्रीट लाईट का मूल्यांकन,सत्यापन,या स्टीमेट का दस्तावेज पंचों को दिखाया तक नहीं गया है,