ताजा खबरें

Breaking Jashpur : हनुमान छाप सिक्का, नगदी रकम एवं अन्य सामान के लूटने मामले में आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण के अन्य 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली पुलिस ने हनुमान छाप सिक्का एवं रुपये लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को झारखंड की गुमला जेल से प्रोडक्शन वारंट में लेकर आई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने दिनांक 13.08.2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात्रि में 04-05 अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति इसके घर का दरवाजा को खुलवाये और घर अंदर जबरन प्रवेश कर अपने पास रखे लाठी-डंडा एवं देशी कट्टा को दिखाते हुये डरा-धमकाकर अलमाली की चाबी मांग कर अलमारी में रखे रू. 4,000 /- एवं चांदी का 02 जोड़ा पायल, 02 जोड़ा बिछिया, 01 अंगूठी एवं 01 नग हनुमान छाप सिक्का को लूटपाट कर ले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जषपुर में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में शामिल आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपीगण सुरेश केरकेट्टा, अरविन्द मिंज, विपिन केतवार सभी निवासी झारखंड को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त घटना में शामिल *आरोपी सोनू तिर्की उम्र 20 साल निवासी माझाटोली* थाना रायडीह जिला गुमला को प्रोडक्षन वारंट पर लाकर दिनांक 05.03.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी सोनू तिर्की के विरूद्ध झारखंड के थाना डुमरी, सिसई में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आर. युधिष्ठिर यादव, आर. राजीव लकड़ा, संजीवन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal