ताजा खबरें

CRIME VIDEO : पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर लाल चंदन का खेल, लाल चंदन के पेड़ के नाम पर लाखों की ठगी, मामले में तीन आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार, एडिशनल एसपी ने किया खुला…..

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : लाल चंदन के पौधे बेचने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को जशपुर पुलिस की टीम ने आंध्रप्रदेश चित्तुर से गिरफ्तार किया, आरोपियों ने कुनकुरी थाना क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीणों से पौधे बेचने के नाम पर 10 से 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था,

Cirme : मोटरसाइकिल में 14 साल की नाबालिग को घुमाने के बहाने ले जा कर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, वही मामले में सहआरोपी पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एडीशन एसपी प्रतिभा पांडे ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम घटमुण्डा के रहने वाले प्रार्थी पंकज चौहान 1 मार्च 2022 को कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर घटमुण्डा में कुछ दिन पूर्व एम.लोकेश कुमार एवं पी वासुदेव रेड्डी निवासी पीलेरू (आंध्रप्रदेश) के रहने वाले चन्दन पौधा बेचने के नाम पर आये थे,

वीडियो कॉल कर जब पुलिस ने दिखाई बेटी की तस्वीर तो माँ बाप का रो रो कर हो गया बुरा हाल,सामने आई,जशपुर पुलिस की संवेदनशीलता की यह कहानी….

उन्होंने 250 रु के दर से 300 या 300 से अधिक पौधा लेने पर बाड़ी में घेराव, एक बोर व प्रति पौधा देखरेख के लिये 2000 रू देने का लालच दिये, उस लालच में आकर पंकज चौहान एवं उसका पिता उनसे 300 पौधा खरीद लिये एवं 70 हजार रूपये एम लोकेश कुमार व पी वासुदेव रेड्डी को दे दिये। पैसा देने के बाद एम. लोकेश कुमार एवं पी. वासुदेव रेड्डी का मोबाईल बंद होने पर प्रार्थी को ठगी होने का संदेह हुआ। जिसके बाद पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई

Breaking Jashpur : हनुमान छाप सिक्का, नगदी रकम एवं अन्य सामान के लूटने मामले में आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण के अन्य 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है,

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा ग्राम बनकोम्बो, बगीचा कलिया एवं आसपास के गांव में इसी प्रकार का लालच देकर ग्रामीणों को हजारों की संख्या में लाखों रुपये का चन्दन का पौधा बेच दिये व फरार हो गये।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये कुनकुरी पुलिस के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपीयों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु बरगढ़ (ओड़िसा) की ओर रवाना हुये, जहां से आरोपी बरगड़ छोड़ कर आंधप्रदेश की ओर निकल गये थे।

उन्होंने बताया कि सायबर सेल के लगातार सहयोग से आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपी एम. लोकेश कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी पीलुर, पी. वासुदेव रेड्डी उम्र 48 वर्ष निवासी पीलुर एवं वी. वेन्कट रम्मना उम्र 55 वर्ष निवासी पीलुर (आंध्रप्रदेश) को चित्तुर में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वही मामले में प्रकरण में अन्य 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। उक्त 3 आरोपीयों का बैंक खाता सीज किया गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरी भास्कर शर्मा थाना कुनकुरी, उप निरी प्रदीप सिदार थाना फरसाबहार, स.उ.नि. रामजी साय पैकरा, प्र.आर. मोहन बंजारे, आर. जितेन्द्र गुप्ता, आर. नन्दलाल यादव, आर. रामसागर नायक, आर. संजय लकडा, आर. नीरज तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

 

Rashifal