Breaking Jashpur : श्रीराम फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों ने  कंपनी की 31 मोटरसाइकिल कीमत 15 लाख का किया था गबन,

पत्थलगांव द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने श्रीराम कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संदीप सिन्हा, लीगल मैनेजर श्रीराम फायनेंस कंपनी ने दिनांक 17.03.2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी की पत्थलगांव स्थित शाखा के तत्कालीन मैनेजर, एरिया मैनेजर एवं कर्मचारी संजय एक्का द्वारा मिलकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुये वर्ष 2016, 2017, 2018 में फर्जी तरीके से कंपनी की अधिकृत संपत्ति 31 दोपहिया वाहन कीमती 15 लाख रू. है, जिसका कंपनी से धोखाधड़ी कर गबन किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 406, 408 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपीगण फरार हैं।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-naresh-prajapati-another-accused-of-the-gang-who-cheated-fake-gold-as-real-gold-was-arrested-a-piece-of-fake-gold-was-confiscated-from-the-accused-in-the-case-1-accused-sushil-ya/

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी संजय एक्का के उसके रिश्तेदार के यहां मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पत्थलगांव लाया गया। आरोपी संजय एक्का उम्र 28 वर्ष निवासी शिवपुर थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 13.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाष की जा रही है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, आर.सुरेन्द्र निराला, आर.अभिल राम, आर.मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal