जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छतीसगढ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर के जिला जिलाध्यक्ष संहित ब्लॉकध्यक्ष एवं जिलाकार्यकारिणी सदस्यों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का पर जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर के समस्त कर्मचारी प्रांतीय आह्वान पर लंबित 12 सुत्रीय मांगो को लेकर सभी वन कर्मचारी वनरक्षक से लेकर उप वनक्षेत्रपाल तक के सभी मैदानी कर्मचारी दिनांक 21/03/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे। वन कर्मचारियों के हड़ताल पर जानें से जंगलों की सुरक्षा सहित अन्य कामकाज प्रभावित होंगे,
दिए गए ज्ञापन में वन कर्मचारियों ने कहा है कि छ.ग. वनकर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला शाखा जशपुर के वनरक्षक से उप वनक्षेत्रपाल तक के वनकर्मचारी 12 सूत्रीय औचित्य मांगों का लेकर दिनांक 21/03/2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहें हैं जिसके मांग पुरा नही होने तक दण्ड / आदोलन में रहेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी एवं शासन द्वारा जारी कोविंड 19 के नियमों का पालन करते हुये धरना प्रदर्शन की जावेगी ,