ताजा खबरें

Crime Breaking : वन सुरक्षा समिति के सदस्यों पर जान लेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, वही घटना में शामिल 2 नाबालिगों को भी अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेषण गृह में पेश कर किया है,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : वन सुरक्षा समिति के सदस्यों पर प्राणघातक हमला कर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो आप चारी बालकों को भी हिरासत में लेकर विधि अनुरूप कार्रवाई की है इस समय में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चन्दरभोज नायक निवासी ग्राम धौरासांड़ थाना फरसाबहार ने दिनांक 12.03.2022 की रात्रि में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम वन सुरक्षा समिति का सदस्य है।

https://theprimenews24.com/state-police-service-officials-expressed-their-gratitude-to-the-chief-minister-for-the-restoration-of-the-old-pension-scheme-in-chhattisgarh/

यह उक्त दिनांक को यह समिति के सदस्यों एवं वनकर्मियों के साथ जंगल की निगरानी करने जामझोर जंगल धौरासांड की तरफ गया था, उसी दौरान ग्राम तुबा जामझोर के रहने वाले द्रोणाचार्य, दुर्योधन एवं अन्य के द्वारा प्रार्थी एवं समिति के सदस्यों के उपर अचानक हमला कर दिया, उक्त हमले में प्रार्थी चन्दरभोज के चेहरा, हाथ एवं कमर में चोंट आई, साथ में रहे सागर नायक के उपर आरोपियों ने अपने पास रखे डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया, जिन्हें ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल फरसाबहार ले जाया गया। सागर नायक की गंभीर स्थिति को देखते हुये डॉक्टरों ने उच्च उपचार के लिये रायगढ़ रिफर कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-chhattisgarh-forest-workers-will-go-on-indefinite-strike-work-will-be-affected/

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर पता-तलाष कर उक्त घटना के आरोपीगण द्रोणाचार्य एवं दुर्योधन को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही घटना में शामिल अपचारी बालक को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रियानुसार  पूछताछ कर किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया गया आरोपीगण द्रोणाचार्य उम्र 27 वर्ष एवं दुर्योधन उम्र 35 साल दोनों निवासी तुबा थाना फरसाबहार* को विधिवत् दिनांक 14.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, स.उ.नि. रविन्द्र कुर्रे, प्र.आ. नरेन्द्र भगत, आर. नीरज तिर्की, आर. रामसागर नायक एवं नीलम पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal