जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर विधायक विनय भगत इन दिनों महत्वपूर्ण मुद्दो को लेकर विधानसभा सत्र मे अपने प्रश्नकाल में मंत्रियों को घेरते नजर आ रहे हैं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अहम जानकारी ले रहे हैं उन्होंने सोमवार को दो मंत्रियों से 4 सवाल किए थे और बुधवार को तीन सवाल जिसमें अहम सवाल जशपुर विधानसभा के शुद्ध पेयजल और बादल खोल अभ्यारण में वन्य जीव की सुरक्षा और हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति के बारे में उन्होंने दो मंत्रियों से पूरा ब्यौरा मांगा है।
https://theprimenews24.com/crime-breaking-police-arrested-2-accused-who-attacked-the-members-of-forest-protection-committee-within-48-hours-taking-custody-of-2-minors-involved-in-the-same-incident-and-presenting-them-in-the-c/
बादलखोल अभ्यारण में वन्यजीवों की सुविधा के लिए किए गए कार्य के संदर्भ में विधायक ने सदन में उठाया सवाल उन्होंने पूछा बादल खोल अभ्यारण में वन्यजीवों के लिए पेयजल आहार और सुरक्षित पर्यावास के लिए विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 -21और 2021-22 में किए गए कार्यों का ब्यौरा क्या है? आगे उन्होंने पूछा उक्त कार्यों के लिए निजी एजेंसी या फर्म की सहायता ली गई हो तो इसका ब्यौरा क्या है? उक्त अवधि में उपयुक्त कार्यों के लिए किए गए ब्यय का कार्यवार, एजेंसीवार या फर्मवार भुगतानवार ब्यौरा क्या है?
https://theprimenews24.com/state-police-service-officials-expressed-their-gratitude-to-the-chief-minister-for-the-restoration-of-the-old-pension-scheme-in-chhattisgarh/
वहीं जशपुर विधायक ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से ही किये दो सवाल में जशपुर वन मंडल के वन ग्रामो में विद्युतीकरण का मुद्दा उठाते हुए मंत्री से पूछा
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-police-arrested-the-absconding-accused-in-the-case-of-cheating-with-the-employees-of-shriram-finance-company-the-accused-had-embezzled-31-motorcycles-of-the-company-worth-15-lakhs/
क्या यह सत्य है कि जशपुर वन मंडल के वन ग्राम जंगली हाथियों एवं अन्य वन्यजीवों के विचरण क्षेत्र होने के कारण जन धन की प्रतिवर्ष क्षति होती है, यदि हां तो प्रसरांकित क्षति को कम करने के लिए जशपुर वन मंडल के द्वारा क्या कोई कार्य योजना बनाई गई है? यदि हां तो तत्सम्बन्धी ब्यौरा क्या है? क्या प्रसांकित सभी ग्रामों में विद्युतीकरण या सौर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है? यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? यदि नहीं तो कब तक पूर्ण कर लिया जाएगा?
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-chhattisgarh-forest-workers-will-go-on-indefinite-strike-work-will-be-affected/
विधानसभा के सुद्ध पेयजल का
जशपुर विधायक के द्वारा तीसरा सवाल उठाए सदन में जो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार से था जिसमे जशपुर विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु संचालित विभागीय योजनाएं के बारे में थी जिसमे जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने सवाल करते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 में जशपुर विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु विभाग द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों एवं योजनाओं का विवरण क्या है प्रसांकित अवधि में उक्त इकाइयों के रखरखाव एवं योजनाओं के संचालन के लिए किए गए व्यय का मदवार ब्यौरा क्या है? क्या उक्त कार्य के लिए रसायन एवं उपकरण भी क्रय किए गए हैं यदि हां तो सामग्रीवार मात्रावार और फर्मवार तत्संबंधी ब्यौरा देने की कृपा करें…!