
जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : टंगरगांव में लगने वाले कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने टांगर गांव में एक दिवसीय ग्रामीणों के साथ धरना दिया,
दअरसल टाँगरगांव में माँ कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के मालिकों के द्वारा एसडीएम बगीचा के न्यायालय में डायवर्सन का आवेदन प्रस्तुत होते ही टाँगरगांव स्टील प्लांट का जीन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। जैसे ही ग्रामीणों को समाचार पत्र में प्रकाशित इश्तहार की जानकारी मिली वैसे ही आनन फानन में सैकड़ों ग्रामीण अपने पारम्परिक लाठियों के साथ एसडीओ कार्यालय बगीचा पहुँचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, ।
वहीं रविवार को एक बार फिर ग्रामीण लामबंद होकर स्टील प्लांट के खिलाफ सड़कों पर उतरे, वही ग्रामीणों के इस आंदोलन में जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी टाँगरगांव पहुँचे, ओर ग्रामीणों के समर्थन में धरना दिया,
इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जनजातिय सुरक्षा मंच के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि उद्योगपति और जिला प्रशासन मिलकर जशपुर को बर्बाद करना चाह रहे हैं लेकिन हम अपने पुरखों की पहचान जल जंगल जमीन को नष्ट होने नही देंगे। उन्होंने कहा उद्योगपति कई नेताओ को चाकलेट बांटते फिर रहे हैं और मुझे भी लेमनचूस देने का प्रयास कर रहे है उद्योगपति और उनके दलाल कान खोलकर सुन लें किसी मे इतनी ताकत नहीं है जो गणेश राम को खरीद सके ।उन्होंने कहा कि मैं गरीब किसान का बेटा हूँ और अच्छी तरह जानता हूँ कि गरीबों के लिए जल जंगल जमीन की कीमत क्या होती है।
सभा को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि उद्योगपति और जिला प्रशासन शुरू से ही कानूनों का उलंघन करते हुए उद्योग लगाने का षड्यंत्र कर रहे हैं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कृषि भूमियों का डायवर्सन हुआ ही नही था तब किस कानून के अनुसार जिला प्रशासन से टाँगरगांव में स्टील प्लांट लगाने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया था ? उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने हेतु महिलाओं के द्वारा चलाये गए चिपको आंदोलन की तर्ज पर जंगल बचाने का आह्वान किया।
सभा को श्रवण चौहान,तपेश्वर यादव,काशी राम ने भी सम्बोधित किया । सभा का संचालन मंच के प्रदेश संयोजक रोशन प्रताप सिंह ने किया ,इस अवसर पर टाँगरगांव, हतगड़ा सरपंच सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
