जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में ग्राम भादू में सालो से कब्जे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे एक परिवार के घर को ग्रामीणों ने मिलकर तोड़ दिया, था, वही मामले में पुलिस में आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया कर रही है,
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद था जिसमे 28 मार्च को थाना सन्ना के ग्राम भाडु कटकोना के ग्रामीण रामजन् भगत के कब्जे की जमीन पर निर्मित मकान को ग्रामीणों द्वारा तोड़ दिया गया, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सन्ना और एसडीओपी बगीचा मौके पर पहुंचे थे और मामला शांत कराया था,उन्होंने बताया कि मामले में तत्काल प्रार्थी रामजन भगत की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 40/22, 147, 323, 427, IPC के तहत जुर्म दर्ज किया किया गया,,
उन्होंने बताया कि प्रार्थी के घर के पास सामुदायिक भवन प्रस्तावित है, जिसका प्रार्थी विरोध करता था, जिससे ये विवाद उत्पन्न हुआ, उन्होंने बताया कि आरोपी और प्रार्थी एक ही समाज उराव के है, इसके साथ ही घटना के बाद प्रार्थी द्वारा विवेचना मे सहयोग नही किया जा रहा था, पर एसडीओपी बगीचा की समझाइश के बाद अब प्रार्थी सहयोग करने को तैयार हुआ है, उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी,एवं प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्काल विधिवत कार्यवाही निष्पक्षता पूर्वक की गयी है।