जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की तपकरा पुलिस ने गांजा तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा सहित दो मोटरसाइकिल भी जात की है आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग वाहनों में पांच पांच किलो गांजे की तस्करी की जा रही थी,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि टालडा नदी (ओडिसा) की ओर से 2 व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर जबला फिटिंगटोला की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा द्वारा हमराह स्टॉफ के जबला फिटिंगटोला तिराहा में पहुंचकर मोटर सायकल के आने का इंतजार करने के दौरान उपरोक्त दोनों मोटर सायकल तिराहा पहुंचते ही घेराबंदी कर वाहन में सवार दोनों व्यक्ति से उनका नाम, पता एवं गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर आनंद राम के मोटर सायकल की जांच करने पर बोरी के अंदर पॉलीथीन पैकेट में 5 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, एवं अजय कुमार नायक के मोटर सायकल से भी छपाया हुआ, 5 किलोग्राम गांजा मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर मामले में आनंद कुमार ताम्रकार उम्र 31 साल निवासी तपकरा, एवं अजय कुमार नायक उम्र 24 साल निवासी लुलकीडीह थाना तलसरा (ओड़िसा) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना से तपकरा स.उ.नि. हेमपाल सिंह, प्र.आर.राजेष कुजूर, आर. दीपक बंजारे, आर. जितेन्द्र गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।