Police : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी, प्रभारियों की बैठक, लंबित अपराध,मर्ग,चालानों एवं शिकायतों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिये सख्त निर्देश,,,,,

SHARE:

द प्राइम न्यूज़ : जांजगीर-चांपा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात मंगलवार को जिले के राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी के प्रभारी की बैठक लेकर लंबित आपराधिक को त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं,साथ ही बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,

पुलिस अधीक्षक ने थाना में आने वाले आमजनों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, उनकी फरियाद को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने को कहा उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विशेष अभियान चलाकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को चिन्हिंत कर संकेत बोर्ड लगाये जाने, मोड़ वाली जगह पर विशेष रूप से पेड़ों में ट्री-स्टीकर लगाने, रात को चलने वाले भारी वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी लगवाने हेतु निर्देशित किया,

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कबाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही करते को कहा उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई भी अपराधिक/असमाजिक गतिविधियां पाये जाने पर थाना प्रभारी की जवाबदेही सुनिश्चित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

उन्होंने चोरी, नकबजनी, डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु गश्त/पाईंट ड्युटी की समीक्षा कर आउंटर काॅलोनी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर लगातार पेट्रोलिंग तथा बाहर से आने वाले व्यवसायिक अपराधिक गिरोह की पतासाजी कर विधिवत् कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर शांति व्यवस्था कायम रखने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए,

उक्त बैठक में अनिल कुमार सोनी अति. पुलिस अधीक्षक, पद्मश्री तवंर अति. पुलिस अधीक्षक,बी.एस.खुटिया अनु. अधिकारी पुलिस चंद्रपुर (डभरा),चंद्रशेखर परमा अनु. अधिकारी पुलिस जांजगीर, तस्लीम आरिफ अनु.अधिकारी पुलिस सक्ती, संदिप मित्तल उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री प्रदिप जोशी रक्षित निरीक्षक एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,