जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने 20000 की सुपारी लेकर हत्या का प्रयास किया था, इस घटनाक्रम में एक पूर्व नक्सली भी शामिल है,
जिले के कुनकुरी थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी बगीचा ने बताया कि अब्दुल अलीम खान 6 मई को शिवकुमार यादव पिता रतन राम यादव गायलुंगा ने पुलिस को सूचना दिया गया कि ग्राम गायलुंगा में मोहनी बाई पति भूलन राम उम्र 60 वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है ल, सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल ग्राम गायलुंगा लोटाडांड पहुंच कर तस्दीक कार्यवाही करने पर मोहनी बाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुस कर मोहनी बाई के बाहर निकलने पर बाड़ी गेट के पास हत्या करने के नियत से छुपा कर रखे अवैध हथियार से गोली मारकर फरार होना गए थे, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 , 452 34 भादवि 25 , 27 आर्म्स एक्ट का के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की,
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में घायल मोहनी बाई को ईलाज हेतु रिफर किया गया है अपराध कायमी के पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा आरोपियों की पता साजी हेतु टीम गठित की गई जो लगातार अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्ग दर्शन पर अज्ञात आरोपी की पता साजी कर रही थी इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर ग्राम बछरांव निवासी दीपक बरला को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर प्रदीप बरला ने बताया कि उसकी बहन प्रतिमा की शादी ग्राम गायलुंगा की मोहनी बाई के लड़के भागवत राम के साथ हुई थी वर्ष 2021 में प्रदीप की पत्नी सीतामुनी बाई को भागवत राम भगाकर ले गया था और पत्नि बनाकर रखा था, तथा बहन प्रतिमा को छोटी छोटी बातों पर भागवत राम और उसकी मां परेशान करते थे,
जिसे लेकर ग्राव में सामाजिक बैठक भी बो चुकी थी, बैठक में तय हुआ था कि भागवत , प्रदीप बरला की पत्नि को अपने पास ले आया है इसके बदले में भागवत एवं इसकी मां मोहनी बाई को प्रदीप बरला की दूसरी शादी करानी पडेगी और उसमे जो खर्च होगा उसे भागवत राम एवं उसकी मां को देना पडेगा, किन्तु बैठक में कहे गये बातों को भागवत राम और उसकी मां नहीं माने जिससे इनके बीच विवाद हुआ था,
इसी बात से दुखी होकर प्रदीप बरला भागवत राम और उसकी मां की हत्या करवाना चाहता था और इसके लिए प्रदीप बरला ने जशपुर राजमिस्त्री अजय राम जो काम करने के लिए बछरांव आया था उससे संपर्क किया और अपनी पूरी योजना बताया तब अजय राम बोला कि इस काम के लिए मैं एक आदमी ढूंढ दूंगा कुछ पैसा एडवांस चाहिए तब प्रदीप बरला अजय को 6000 रुपया दिया था इसके बाद अजय राम प्रदीप बरला को ग्राम कांटाबेल के सुखलाल प्रजापति से मिलवाया तब सुखलाल भागवत राम और उसकी मां की हत्या करने के लिए राजी हो गया और 20000 रुपया एडवांस लिया कुछ समय पश्चात अजय और सुखलाल प्रदीप बरला उनकी हत्या करने के लिए लोकल एक दो आदमी और लगेगा तब प्रदीप बरला ने ग्राम बछरांव घाटतरी के छबिलाल यादव जो पूर्व में नक्सली ग्रूप का सदस्य रहा है को अपनी योजना के बारे में बताया और उसे भी 7000 रूपये एडवांस दिया उसके पश्चात अजय राम , सुखलाल प्रजापति , अघनेश्वर ऊर्फ लेबा राम सभी लोगों ने योजना बनाकर 6 मई की सुबह 5.20 बजे मोहनी बाई को गोली मारकर घायल कर दिये हैं ।
प्रकरण में आरोपी प्रदीप बरला पिता कलिंदर बरला उम्र 36 वर्ष जाति मुण्डा साकिन बछरांव, अघनेश्वर ऊर्फ लेबा राम पिता रघुनाथ राम उम्र 35 वर्ष सकिन गायलुंगा, अजय राम पिता स्व ठाकुर राम उम्र 35 वर्ष जाति मुण्डा साकिन रानीबगीचा,सुखलाल प्रजापति पिता जगरनाथ प्रजापति उम्र 31 वर्ष जाति कुम्हार साकिन कांटाबेल को गिरफ्तार किया है वही आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटर सायकल एवं 3 मोबाईल हैण्ड सेट भी जप्त किये है,
मामले में फरार आरोपी छबिलाल यादव एवं उसके साथी फरार हैं जिनकी लगातार पता साज़ी की जा रही है । प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जीवन कुमार जांगडे , एवं थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतलाल आयाम एवं समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।