ताजा खबरें

Good news : हाईवे पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से ललिता को मिले वापस शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य आवश्यक दस्तावे,पढिये

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने रास्ते में गिरे आवश्यक दस्तावेज से भरे हुए बैग को वापस लौटा कर,ग्रामीण को बड़ी परेशानी से बचा लिया। जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग की टीम बुधवार को जशपुर से कुनकुरी के बीच पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान टीम को जशपुर शहर के नजदीक लोरो दोफा के पास एक प्लास्टिक का बैग गिरा हुआ दिखाई दिया। सतर्कता बरतते हुए,टीम ने सड़क में गिरे हुए इस बैग को उठाया और इसके अंदर रखे हुए,दस्तावेजों की जांच की। जांच से पता चला कि यह बैग दुलदुला थाना क्षेत्र के रायडीह गांव की निवासी श्रीमती ललीता बाई की है। दस्तावेजों में दर्ज मोबाइल नम्बर पर काल करके टीम ने ललीता बाई को उनके बैग मिलने की जानकारी दी,वापस बुलाया और बैग को सुरक्षित सौंप दिया।

Police : जिले के विभिन्न थाना चौकियों में महिला सेल की होगी अलग से व्यवस्था,फरियादी महिलाएं बता सकेंगी अपना दुख दर्द, एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के महिला सेल प्रकोष्ठ की बैठक, दिए ये निर्देश,,,,

ललिता बाई ने बताया कि वह आवश्यक काम से जशपुर आई थी और वापसी के दौरान उसका बैग अंजाने में गिर गया था। इस बैग में उसके शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति है। इस बैग का वापस न मिलने पर उसे इनकी दूसरी प्रति निकालने में उसे काफी भाग दौड़ करनी पड़ती। पेट्रोलिंग टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक जगदीश राम भगत, प्रधान आरक्षक अमल खेस्स, यातायात शाखा जशपुर आरक्षक बिल्चदान एक्का, आरक्षक सोहन साय पैंकरा का आभार जताते हुए,ललिता बाई ने कहा कि टीम के सतर्कता और जागरूकता ने उसे बड़ी परेशानी से बचा लिया।

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत विश्वास की चौपाल का हो रहा जिले भर में आयोजन, अब तक 167 ग्राम रक्षा समिति का हुआ गठन,चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक,,,

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। इसमें पुलिस और यातायात विभाग के जवान विशेष वाहन में 24 घंटे गश्त करते रहते हैं। हाईवे किसी प्रकार की परेशानी होने या हादसा होने की सूचना मिलने पर,टीम राहगिरों की सहायता के लिए तत्काल मौके पर पहुंच जाती है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक,जिले में टीम ने हादसे का शिकार हुए कई लोगों को अस्पताल तक पहुंचा कर,घायलों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा चुकी है। का विशेष योगदान रहा |

Rashifal