Police trust campaign : विश्वास अभियान के तहत् जिले भर में पुलिस लगा रही विश्वास की चौपाल, जिले के 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का किया गया गठन,चलित थाना एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को अभिव्यक्ति ऐप ,विभिन्न कानूनों के संबंध में किया जा रहा है जागरूक,

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “विश्वास अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का जिले भर में आयोजन किया जा रहा है, विश्वास की चौपाल, चलित थाना, ग्राम रक्षा समिति का गठन, अभिव्यक्ति एप्प के लिए जागरूक किया जा रहा हैं,

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में विश्वास अभियान के तहत् पुलिस तथा आमजन के मध्य पारस्पिरिक सहयोग सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से विश्वास की चौपाल चलित थाना विभिन्न लगाए जा रहे हैं इस दौरान जिले की विभिन्न ग्रामों में आमजन को नियमों कानून के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है,उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप्प एवं साइबर की पाठशाला भी लगाकर आम जनों को जागरूक किया जा रहा है,

उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामों से किसी भी घटना की त्वरित सूचना मिलने पुलिस के कार्यों से आमजन का सहयोग प्राप्त करने, अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम रक्षा समिति का गठन एवं पुनर्गठन किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि जिले के कुल 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का बनाई जा चुका है। पुलिस आमजन तक लगातार पहुंच रही है,

 

उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा समिति अपराध रोकथाम एवम पुलिस को सूचना प्रदान करने हेतु महत्पूर्ण माध्यम है। प्रथम चरण में थाना चौकी के ऐसे ग्राम जो दूसरे राज्य झारखंड एवं उड़ीसा से लगे ग्रामों तथा दूसरे जिलों के सीमा से लगे है उनमें ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में झगड़ालू ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है एवं तृतीय चरण में शेष ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा आईकार्ड सहित व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस तक जल्द से जल्द पहुंचे और वह आम लोगों की मदद कर पाए।

CRIME NEWS : 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल, तीन वर्षों से घटना को दे रहा था अंजाम,,,,

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,