ताजा खबरें

जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, अच्छे टर्नआउट वाले जवानों को किया पुरस्कृत, जवानों की समस्याओं का भी किया निराकरण,,,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत भी किया,

Advertisements

Police trust campaign : विश्वास अभियान के तहत् जिले भर में पुलिस लगा रही विश्वास की चौपाल, जिले के 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का किया गया गठन,चलित थाना एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को अभिव्यक्ति ऐप ,विभिन्न कानूनों के संबंध में किया जा रहा है जागरूक,

पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पुलिस के अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने की समझाईस देते हुए कहा कि पुलिस के जवानों को अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

CRIME NEWS : 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल, तीन वर्षों से घटना को दे रहा था अंजाम,,,,

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का निरीक्षण किया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत पुलिस की साइबर पाठशाला, जानिए पुलिस की इस साइबर पाठशाला की खासियत,,,,

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal