
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत भी किया,
पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पुलिस के अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने की समझाईस देते हुए कहा कि पुलिस के जवानों को अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का निरीक्षण किया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
