जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब की तस्करी कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 लीटर महुआ की शराब जप्त की है जिसे आरोपी बेचने के फिराक में लगा हुआ, था
इस संबंध में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 28 जून को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कुनकुरी रेमते टॉकीज चौक के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के लिए खड़ा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई, एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम दिगंबर निवासी रेमते का होना बताया, महुआ शराब रखने के संबंध में उससे पूछताछ कर तलाशी लेने पर दिगंबर राम के कब्जे से कुल 14 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 100 रुपए बिक्री रकम मिलने पर उसे जप्त किया गया।
मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी दिगंबर राम उम्र 22 साल निवासी रेमते थाना कुनकुरी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर.कार्तिक भगत, आर.नंदलाल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।