Breaking jashpur गांजा के तस्करी में संलिप्त पीकअप वाहन मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने 15 दिन पूर्व में पकड़ा था 4 क्विंटल से अधिक गांजा, कीमत थी 42 लाख से अधिक, तस्करी में शामिल दो आरोपी हो चुके है गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने
गाँजे की तस्करी कर रहे वाहन के मालिक को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन में 4 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया था जिसकी कीमत 42 लाख 60 हजार रू. थी, वही मामले में पुलिस ने दो आरोपी अजय राजवाड़े एवं अजीत कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था,

इस समाज में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जून को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला थ की एक सफेद रंग का पीकअप वाहन क्र.यू.पी. 64 बीटी 2028 में कुछ लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर एवं उसके उपर नमक की बोरी रखकर तस्करी करते हेतु ओड़िसा की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से पुलिस टीम ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी ओड़िसा बनडेगा की ओर से आ रही वाहन क्र. यू.पी. 64 बीटी 2028 चेक पोस्ट पर तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोककर तलाशी लेने पर वाहन में छिपाकर रखा मादक पदार्थ गांजा मात्रा 4 क्विंटल 26 किलोग्राम कीमती 42 लाख 60 हजार रू. मिलने पर उसे जप्त कर आरोपीगण (1) अजय राजवाड़े उम्र 25 साल निवासी जोगीबंध थाना मनीराम जिला सरगुजा छ.ग. एवं (2) अजीत कुमार उम्र 25 साल निवासी हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) को पूर्व में 16 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना क्रम में उक्त पीकअप वाहन के स्वामी राजकुमार केंवट द्वारा गिरफ्तार आरोपी अजय राजवाड़े एवं अजीत कुमार को अपना पीकअप वाहन देकर ओड़िसा से गांजा लाने हेतु भेजना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसके निवास में दबिश देकर अभिरक्षा में थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध में संलिप्त होना बताया। आरोपी राजकुमार केंवट उम्र 28 साल निवासी धनगंवा सुकरी थाना गांधीनगर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. संतु राम यादव, आर. अनिल पैंकरा, आर. विमल भगत का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal