ताजा खबरें

VIDEO : अमानत में ख़यानत, विश्वास में रिटायर्ड शिक्षिका ने गंवाई जीवन भर की कमाई, 28 लाख रुपये से अधिक की ठगी की हुई शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : – जिले मैं विश्वासघात का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक रिटायर्ड शिक्षिका ने पूरे जीवन भर की कमाई विश्वास कर गंवा दी, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षिका से विश्वास का गलत फायदा उठा कर 28 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किया गया आरोपी रिटायर्ड शिक्षिका का रिश्तेदार ही है, जानकारी के मुताबिक पैसे सुरक्षित रखने के लिए शिक्षिका ने अपना एटीएम और पासबुक आरोपी को रखने दिया था,

Advertisements

मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक रिटायर्ड शिक्षिका को उसके ही रिश्तेदार के द्वारा 28 लाख रुपए की ठगी कर ली गई उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 31 जनवरी 2022 को प्रधानाध्यापिका के पद से रिटायर हुई थी रिटायर्ड होने के पश्चात उसे शासन के द्वारा 32 लाख रुपए मिले थे उक्त रकम को शिक्षिका के द्वारा अपने खाते में जमा किया गया था,

उन्होंने बताया की रिटाइट शिक्षिका का बेटा अनाप-शनाप खर्च करने का आदी है जिससे पैसे बचाने के लिए रिटाइट शिक्षिका ने अपने खाते का एटीएम वह पासबुक को सुरक्षित रखने की नियत से उसके घर अक्सर आने जाने वाले आरोपी रिश्तेदार लारेंश लकड़ा को दे दिया, ताकि उसके पैसे सुरक्षित रह सके और बेटे के हाथ ना लगे, पर शिक्षिका को मालूम नहीं था कि जिस पर वह विश्वास कर रही है वही उसके विश्वासघात कर जीवन भर की कमाई को चंद दिनों में उड़ा ले जाएगा,

उन्होंने बताया कि आरोपी लारेंश लकड़ा के द्वारा रिटायर्ड शिक्षिका के चेक बुक पर भी दस्तखत ले लिए गए थे और एटीएम भी उसके पास ही था जिससे वह उसके खाते से पैसे निकालना शुरू किया और करते करते उसने 28 लाख रुपए शिक्षिका के खाते से निकाल खर्च भी कर दिये, उन्होंने बताया कि जब 6 जुलाई को पीड़िता अपना एटीएम व पासबुक मांग कर बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से 28 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस में की मामले में पुलिस ने आरोपी लॉरेंस लकड़ा के विरुद्ध धारा 406 मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की,

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी लारेंश लकड़ा को चंद घंटों में ही पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी रायगढ़ जिले के ग्राम रैरूमाखुर्द काजूबाड़ी, का रहने वाला है पुलिस के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध पत्थलगांव अन्य थानों में भी अपराध दर्ज है,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. किशन चौहान, प्र.आर. धर्मेन्द्र राजपूत, आर. धीरेन्द्र मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Advertisements

Rashifal