ताजा खबरें

Breaking news : लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस टीम ने ओड़ीसा से किया गिरफ्तार,आरोपी दो वर्ष से था फरार,

Advertisements
Advertisements

मुंगेली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को भुवनेश्वर ओड़ीसा से गिरफ्तार किया है कोतवाली पुलिस ने लिफ्ट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी पुरुरवा प्रधान के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था इसके बाद चारों पीस लगातार फरार चल रहा था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित देव गोस्वामी ने 20 अगस्त 2020 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का प्रकरण दर्ज कराया था। की आरोपी पुरूरवा प्रधान सन 2020 में देव गोस्वामी के नवनिर्मित घर एवं दुकान में लिफ्ट लगाने के नाम से पहले 1 लाख 30 हजार रू. तथा बाद में 4 लाख रू. विभिन्न माध्यमों से प्रार्थी देव गोस्वामी से प्राप्त किया किन्तु लिफ्ट लगाने का काम न करके फरार हो गया था ,जिससे संपर्क करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिलने तथा पैसा वापस नहीं करने पर प्रार्थी देव गोस्वामी द्वारा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । आरोपी पता तलाश हेतु पूर्व में भी मुंगेली पुलिस द्वारा विशेष टीम उडीसा भेजकर प्रयास किया गया था, किन्तु आरोपी द्वारा लगातार स्थान परिवर्तन करने के कारण सफलता नही मिल पाई थी। वर्तमान में पुन टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने हेतु टीम उड़ीसा भेजी गई। टीम द्वारा टेकनिकल इनपुट ,लोकल पुलिस आदि की मदद से 0ल2 वर्ष पूर्व हुये धोखाधडी के मामले में फरार आरोपी पुरूरवा प्रधान पिता जगन्नाथ प्रधान 43 वर्ष निवासी प्लाट नं.नया पल्ली निवासी भूनेश्वर उडीसा को भुनेश्वर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं,आरोपी को पकड़ने एवम गिरफ्तारी कार्यवाही में सउनि भानू प्रताप बर्मन, प्र.आर. राजेश बंजारे, आर. सिबिल कुमार धु्रव तथा सायबर सेल मुंगेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Rashifal