Crime Breaking :थाली लोटा चोरी करने के आरोप में युवक की पीट पीटकर की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार,प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एवं लकड़ी का डंडा को किया जप्त,

जशपुर : पड़ोस में रहने वाले युवक को बर्तन चोरी के आरोप में चार आरोपियों द्वारा पीट-पीटकर लाठी डंडे से मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र की है ,

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
5 सितम्बर को कांसाबेल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बटईकेला के लालगोड़ा के रहने वाले बुधन साय नागवंशी अपनी पत्नी के साथ घर को बंद कर मजदूरी करने गया था, वापस आने पर देखा कि उसके घर का थाली एवं लोटा नहीं मिलने पर पड़ोस में रहने वाले युवक रोहित राम नागवंशी उम्र 26 साल पर चोरी करने का संदेह कर अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर
चारो लोग मोटर सायकल से रोहित राम की खोजबीन करने लगे,

खोजबीन के दौरान ग्राम बटईकेला के गंझूटोली में रोहित राम से मुलाकात इन चारों की मुलाकात हो गई, और चारों मिलकर उसपर बर्तन चोरी करने का आरोप लगाकर पूछताछ कर हाथ-मुक्का से मारपीट किये, फिर वे रोहित राम को मोटर सायकल में बैठाकर अपने मोहल्ला में जाकर पुनः बर्तन चोरी का आरोप लगाकर लकड़ी डंड़ा से मार पीट किये जिससे रोहित राम बेहोश हो गया, जिसके आरोपियों ने सड़क के किनारे में छोड़ कर मोटर सायकल से भाग गये, जिसके बाद रोहित राम का घटना स्थल में ही मौत हो गई,

वहीँ मृतक की माता की रिपोर्ट पर आरेापियों के विरूद्ध पुलिस ने हत्या की धारा 302, 34 के तहत् मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की इस दौरान आरोपियों के घर में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी बुधन राम, जेठू राम,सिमु साय,रातु राम को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, लकड़ी डंडा भी जप्त किया गया।

 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उ.नि. सकलू राम भगत, स.उ.नि. राजेश यादव, आर. विनोद यादव, आर.योगेन्द्र पटेल, आर. बिलचुस लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal