पाकिस्तान के खिलाफ धीमी शुरुआत पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था कारण।

SHARE:

2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. टीम इंडिया ने इस मैच में 4 विकट से जीत हासिल की. भारत को जीत दिलाने में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli ) का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया ने 160 रनों का पीछा करते हुए एक समय सिर्फ 31 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई.

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या 20वें ओवर में आउट हो गए थे. वहीं, विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. अब कोहली ने इस पारी के बारे में खुलासा किया और बताया कि उनकी शुरुआत क्यों धीमी रही थी.

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया, “जब मैं 21 गेंदों में 12 रनों पर था, तब मुझे लगा कि मैं ये खेल खराब कर रहा हूं. मैं गेंद को गैप में नहीं ढकेल रहा हूं. लेकिन जब आपके पास अनुभव हो और आप डीप बैटिंग की अहमियत समझते हैं. मेरा भारत के लिए हमेशा यही खेल रहा है. मुझे पता है कि मैं पारी के अंत में अच्छी-खासी पॉवर हिटिंग कर सकता हूं.”

हार्दिक पांड्या को सराहा

कोहली ने आगे बात करते हुए कहा, “ईमानदारी से बताऊं तो उस वक़्त मैं बहुत दबाव महससू कर रहा था. लेकिन जब हार्दिक आया और उसने कुछ बाउंड्री लगाई, तब मैं कुछ खुला. उस पार्टनरशिप को लेकर हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं हुआ कि कब हमने 100 कर लिए. हम लागतार बात कर रहे थे. हम कड़ी मेहनत करते रहे और उनकी बॉडी लेंग्वैज देखते रहे. हमें पता कि एक वक़्त पर ये बदलेगा. वह वास्तव में थोड़ा देर में बदला. हम इसको पहले करना चहाते थे।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,