जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा किया जा रहा है ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार
’जिले मे थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रो में दी गई महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी
अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला एवम बालिकाएं बिना थाना गए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं,एवम शिकायत के निराकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है।
मुंगेली द प्राइम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओ/ बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए ,कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, एवम शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एवं एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना सरगांव द्वारा संत रविदास महाविद्यालय सरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर सरगांव, एकेडमी कोचिंग सेंटर सरगांव, त्रिमुर्ती पब्लिक स्कूल सरगांव, कन्या हाई स्कूल सरगांव, ग्राम मदकू, ग्राम सल्फा, ग्राम पेण्ड्री, ग्राम मोहभट्ठा में जाकर अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया गया। इसी प्रकार थाना फास्टरपुर द्वारा शासकीय स्कूल फास्टरपुर, शासकीय स्कूल पौनी, प्राथमिक स्कूल फास्टरपुर, शासकीय स्कूल दुल्लापुर, प्राथमिक स्कूल सेतगंगा, प्राथमिक स्कूल मदनपुर, प्राथमिक स्कूल सिपाही, शासकीय स्कूल लगरा, प्राथमिक स्कूल बीजातराई, महिला कमांडो ग्राम कोसमतरा, शासकीय स्कूल छटन, प्राथमिक स्कूल बेलसरी, शासकीय स्कूल दाबो, शासकीय स्कूल तरूवरपुर, प्राथमिक स्कूल छटन, प्राथमिक स्कूल लगरा, शासकीय स्कूल भालापुर, स्वसहायता समूह खैरा सेतगंगा, शासकीय स्कूल टेढ़ाधौरा, थाना लोरमी द्वारा आत्मानंद पब्लिक स्कूल लोरमी, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी, न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी, ज्वालाप्रसाद शासकीय कॉलेज, शासकीय छात्रावास लोरमी, आगंनबाड़ी लोरमी, थाना मुंगेली द्वारा जिला अस्पताल मुंगेली, आगर क्लब मुंगेली, शासकीय कन्या स्कूल मुंगेली, एस.एन.जी कॉलेज, बी.आर. साव स्कूल मुंगेली, एवं दाऊपारा, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम छतौना, ग्राम पेण्ड्रीडीह एवं ग्राम दाऊकापा, थाना पथरिया द्वारा आत्मानंद स्कूल पथिरया, आकृति हॉस्पिटल पथिरया, हाई स्कूल सिलतरा, कन्या स्कूल पथरिया, थाना लालपुर द्वारा अंजोर दास गौटिया शासकीय हाई स्कूल लालपुर, चौकी चिल्फी द्वारा बिलासा पब्लिक स्कूल ग्राम बोड़तराकला, ग्राम खपरी कला में हायर सेकेण्डरी स्कूल, चौकी खुड़िया द्वारा हाई स्कूल खुड़िया, ग्राम भागूटोला, ग्राम डोंगरीगढ़, ग्राम नवागांव दयाली, ग्राम दुल्लापुर, ग्राम कारीडोंगरी, ग्राम दरवाजा, चौकी साकेत द्वारा ग्राम साकेत, ग्राम परसिया, हाई स्कूल कुकुसदा, हाई स्कूल ककेड़ी, ग्राम कन्हारकापा में जाकर ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध में जानकारी दी गई, एवं रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ0टी0पी0 आयेगा उसे ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी0 बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
अपील – जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं अभिव्यक्ति ऐप का रजिस्ट्रेशन करे।