[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
जशपुरनगर: कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण समारोह,जन भावना के अनुरूप भव्य होगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और वनवासी कल्याण आश्रम के स्वयंसेवक इसके लिए दिन रात एक किए हुए हैं। जिले के एक एक गांव तक कार्यकर्ता पहुंच कर,विशाल आयोजन में शामिल होने के लिए,ग्रामीणों को आमंत्रित कर रहें है। यह आयोजन जशपुर जिले के लिए ऐतेहासिक आयोजन होगा। नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष और जशपुर राज परिवार की बड़ी बहु श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव ने उक्त बातें कहीं। श्रीमती जूदेव,शनिवार को रणजीता स्टेडियम चौक के पास स्थित जूदेव की आदमकद प्रतिमा स्थल का निरीक्षण के लिए पहुंची थी। पार्टी के महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक मोहन भागवत के हाथों रिमोट कंट्रोल के माध्यम से प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस दौरान मोहन भागवत प्रतिमा के पास दीप प्रज्जवलित और पुष्प अर्पित कर,जूदेव को श्रद्वाजंलि भी देगें। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होनें बताया कि प्रतिमा स्थल की साफ सफाई और रंग रोगन का काम भी एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित आदिवासी गौरव दिवस समारोह से मोहन भागवत सीधे प्रतिमा अनावरण स्थल पहुंचेगें। अनावरण के तत्काल बाद रणजीता स्टेडियम में आयोजित सभा में शामिल होगें।
30 मंडलों से पहुंचेगी मिट्टी –
श्रीमती प्रियवंदा सिंह जूदेव ने बताया कि उनके पिता तुल्य ससुर दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा स्थल की भूमि को भारतीय जनपा पार्टी के जिले के सभी 30 मंडलों की मिट्टी से सुशोभित किया जाएगा।
