विमान हादसा, इमारत से टकराया छोटा विमान, रिहायशी इलाके में गिरा विमान, उड़ान भरने के कुछ मिंट बाद हुआ हादसा,8 की मौत,

SHARE:

 

The prime news : कोलंबिया के बोगोटा में सोमवार एक छोटी विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया, विमान आठ लोगों को ले कर ओर कोलंबिया के शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक विमान ने सुबह के वक्त ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हादसे का शिकार होने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना भी दी थी, लेकिन वह हादसे को टाल नहीं पाया। हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्विटर पर बताया कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसमें कुल आठ लोग सवार थे।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के रूप में हुई है. दुर्घटना के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मेडेलिन के मेयर डेनियल क्विंटरो ने एक बयान में कहा कि टेकऑफ के दौरान विमान एक इंजन फेल होने की सूचना मिली और जिसके बाद यह हादसा हुआ. क्विंटरो ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से पायलट ने विमान पर अपना नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.हादसे में सात घर नष्ट हो गए और छह अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई है. क्विंटरो ने कहा कि घटना के तुरंत बाद, अग्निशामकों और अन्य आपातकालीन कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया. विमान, एक जुड़वां इंजन वाला पाइपर पीए-31, चोको के पश्चिमी विभाग की यात्रा कर रहा था.

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,