The prime news : कोलंबिया के बोगोटा में सोमवार एक छोटी विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया, विमान आठ लोगों को ले कर ओर कोलंबिया के शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक विमान ने सुबह के वक्त ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हादसे का शिकार होने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना भी दी थी, लेकिन वह हादसे को टाल नहीं पाया। हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्विटर पर बताया कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसमें कुल आठ लोग सवार थे।
#Atentos | ⚠️ Una aeronave que despegó de nuestro Aeropuerto tuvo un accidente. Se activó el Plan de Emergencia. Estaremos informando.
— Aeropuerto Olaya Herrera, Medellín (@AeropuertoEOH) November 21, 2022
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के रूप में हुई है. दुर्घटना के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मेडेलिन के मेयर डेनियल क्विंटरो ने एक बयान में कहा कि टेकऑफ के दौरान विमान एक इंजन फेल होने की सूचना मिली और जिसके बाद यह हादसा हुआ. क्विंटरो ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से पायलट ने विमान पर अपना नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.हादसे में सात घर नष्ट हो गए और छह अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई है. क्विंटरो ने कहा कि घटना के तुरंत बाद, अग्निशामकों और अन्य आपातकालीन कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया. विमान, एक जुड़वां इंजन वाला पाइपर पीए-31, चोको के पश्चिमी विभाग की यात्रा कर रहा था.