Breaking news : दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार एवं हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार।

जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चौकी पुलिस ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसमें से एक मामले में नाबालिग को बहला-फुसलाकर आरोपी बिहार ले गया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था वहीं दूसरे मामले में शादीशुदा महिला के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,

 

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोदाम क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अप्रेल 2022 की सुबह से इसकी 16 वर्षीय भतीजी घर से निकलकर कहीं चली गई थी, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की,

 

पुलिस की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के मदद से पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को पूर्णिया (बिहार) से 4 अप्रेल को ही बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया था, वहीँ पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी अमृत राज ठाकुर ने उसे बहला-फुसलाकर झांसा देकर अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म किया,

जिस पर पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट सहित 376 का मामला भी दर्ज कर लिया, वहीं घटना के बाद से आरोपी आरोपी अमृत राज ठाकुर फरार हो गया था।वहीं पुलिस ने विशेष टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार भेजा गया और आरोपी अमृत राज ठाकुर के थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार से गिरफ्तार किया गया,

 

 

वहीं दूसरे मामला भी लोदाम क्षेत्र का ही है जहाँ निवासी 20 वर्षीय विवाहिता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 सितम्बर को वह अपने ससुराल से नाराज होकर अपने मायका जाने के लिये जशपुर की ओर निकली थी, उसी दौरान रास्ते में उसे ऑटो चालक उमाशंकर मिश्रा निवासी रूपसेरा पतराटोली अपने ऑटो वाहन के साथ मिला जो कुछ पैसा दे दूंगा कहकर इसे दिन-भर अपने ऑटो में घुमाता रहा, फिर रात होने पर झूठ बोलकर अपने एक कच्चे मकान में पीड़िता को ले जाकर दरवाजा बंद कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर गला दबाकर जबरन दुष्कर्म किया,

 

 

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 342, 323, 506, 376 का मामला दर्ज किया वह घटना कार्य करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर एवं साइबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी हिमाचल प्रदेश में छुपा हुआ है पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा और आरोपी को ग्राम धरमपुर जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. राजू राम पाडे, प्र.आर. बितिन राम, आर. दिलीप खलखो, आर. दीपक भगत, आर. बसंत खुंटिया का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal