मुंगेली : पुलिस को चकमा देकर 6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने इस स्थाई वारंटी को खुड़िया पुलिस ने कवर्धा से लोरमी घानाघाट के बीच घेराबंदी कर पकड़ा है , पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में चौकी खुड़िया थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 373/16 धारा 452, 294, 323, 506 (बी), दाण्डिक प्रकरण का आरोपी दिलीप कुमार गंधर्व पिछले 6 वर्षाें से लगातार फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु जेएमएफसी लोरमी द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। स्थाई वारंटी दिलीप गंधर्व दिल्ली, भोपाल (मप्र), कबीरधाम में लगातार जगह बदलकर छिप रहा था। प्रकरण मुखबिरों की सूचना के आधार पर खुड़िया पुलिस ने कवर्धा से लोरमी घानाघाट के बीच घेराबंदी कर स्थाई वारंटी दिलीप गंधर्व को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुड़िया सउनि विजय सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक माधव टांडिया, आरक्षक मनोज राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।