जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब जप्त की है आपको बता दें आरोपी एडमोन केरकेट्टा आदतन शातिर बदमाश है जिसपर आयतन पूर्व में भी चोरी मारपीट जैसे कई मामले दर्ज है,
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर को कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एडमोन केरकेट्टा अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गवाहों के साथ रेड कार्यवाही के लिए मौके पर रवाना हुए जो एडमोन केरकेट्टा अपने लंबीटोली स्थित घर के आंगन में प्लास्टिक जारीकेन में 20 लीटर महुआ शराब रखा था, जिसे कुनकुरी पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त महुआ शराब को विक्रय करने हेतु रखना बताया।
मामले में पुलिस ने आरोपी एडमोन केरकेट्टा उम्र 24 वर्ष निवासी लंबीटोली के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने विधिवत कार्यवाही किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी एडमोन केरकेट्टा का पूर्व में भी चोरी मारपीट जैसे घटनाओं का आपराधिक रिकार्ड थाना कुनकुरी में है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आर. प्रमोद रौतीया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।